जमीन के बंटवारे को लेकर देवर व पुत्री के साथ की मारपीट
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरगांव निवासी अजय कुमार उर्फ पप्पू पुत्र गौरीशंकर ने तहरीर दी है कि पिता के पैर टूट जाने पर उनका इलाज करवाने के लिए दिन में 11 बजे ले जा रहा था, तभी शिवकुमार, संतराम पुत्रगण गौरीशंकर तथा गोविंद पुत्र शिवकुमार व आशीष कुमार पुत्र संतराम ने पीडि़त के साथ गाली-गलौज किया। जब पीडि़त ने विरोध किया, तो उक्त लोगों ने लात- घूसों व लाठी-डंडे से मारपीट कर दी। मारपीट करते समय शैलेश तथा कुसमा देवी ने बचाना चाहा, तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी जिससे पीडि़त व पीडि़त को बचाने आए उक्त लोगों को भी चोटें आयी हैंं। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरगांव निवासी श्यामा देवी पत्नी शिवकुमार ने दी गयी तहरीर में कहा कि पीडि़ता सुबह लगभग 10 बजे घर के बाहर खड़ी थी, तभी गांव के ही शैलेश व अवनीश पुत्रगण अजय व अजय पुत्र गौरी शंकर बॉथम निवासीगण उपरोक्त आकर गाली-गलौज करने लगे। जब पीडि़ता ने मना किया, तो उक्त लोगों ने पीडि़ता तथा पीडि़ता की 18 वर्षीय पुत्री रिंकी तथा देवर दिलेराम के साथ मारपीट कर दी। जिससे सभी के चोटें आई है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मामले के जांच करके कानूनी कार्यवाही की जायेगी।