संकिसा, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव उनासी निवासी विपिन कुमार पुत्र हरपाल सिंह ने गांव के ही अरविंद, अजीत पुत्रगण मदनलाल व चन्द्रपाल पुत्र रामचरन तथा सुनील पुत्र श्रीपाल के विरुद्ध मारपीट व गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार 15 मार्च समय 9:30 बजे नवाबगंज थाना क्षेत्र गांव कडि़उली निवासी अंकित पुत्र बलवीर अपनी पिकअप से दूध लेने आ रहा था। गांव में पंहुचते ही अंकित का उक्त सभी आरोपितों से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। जब मुझे इस बात का पता चला, तो मैं अपनी बहन प्रियंका के साथ मौके पर पहुंचा और इन लोगों को समझाने का प्रयास किया, तो उक्त सभी आरोपित मेरे व मेरी बहन प्रियंका के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान मेरी बहन की सोने की चेन टूटकर वहीं गिर गई। गांव के लोगों के आ जाने पर उक्त सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। मेरापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।