
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज़। थाना क्षेत्र के ग्राम जानकीपुर निवासी उदय सिंह पुत्र सत्यराम 25 वर्ष आज उदय सिंह की नवजात पुत्री का नामकरण संस्कार था, जिसमें उसके साले धर्मेंद्र पुत्र धनीराम निवासी उद्धव नगला शमशाबाद अपने परिवार सहित आए हुए थे, दावत खाकर धर्मेंद्र अपने गांव जाने के लिए अपने जीजा से जिद करने लगे और मांजना कस्बा तक छोड़ने की बात कही, अपने किसी रिश्तेदार की उदय ने बाइक मांगी और उसे छोड़ने के लिए अपने भाई कप्तान से कह कर जाने लगा, गांव निकालने के थोड़ी दूर पर कोहरे के कारण उदय की बाइक ट्रैक्टर में टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, धर्मेंद्र का भी पैर टूट गया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जब तक गांव वाले मौके पर पहुंचते तब तक घटनास्थल पर ही उदय ने दम तोड़ दिया, पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष मुनेंद्र मिश्रा और हल्का प्रभारी इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की बॉडी को कब्जे में लिया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भेजा गया। मृतक के एक पुत्र सूर्यांश 2 वर्ष, उसकी मां राम श्री देवी और पत्नी मानसूकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।