नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पेड़ काटने का विरोध करने पर भाईयों में लाठी-डंडे चल गये। बचाने आयी पत्नी व बच्चों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने घटना की तहरीर थाने में दी है।
थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर हीरामन निवासी शैलेंद्र सिंह राजपूत पुत्र स्वर्गीय लेखराज लाराजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि गुरुवार वह अपने खेत पर पहुंचा तो देखा कि उसके पड़ोसी भाई पेड़ काट रहे है। जिसका उसने विरोध किया तो अनिल कुमार, कुलदीप कुमार, अजीत कुमार पुत्रगण श्यामाचरण तथा श्यामाचरण पुत्र स्वर्गीय लेखराज राजपूत ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। बचाने आयी पत्नी व बच्चों को भी मारपीट कर घायल का दिया। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।