Headlines

मेरठ में परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामूहिक मर्डर मामले की पुलिस जांच कर रही है. परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्याओं को किसने अंजाम दिया इसके लिए मृतक परिवार के परिचितों और रिश्तेदारों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच में कई चीजें सामने आई हैं. मृतक मोईन ने तीन शादियां की थीं. पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. वहीं, दूसरी पत्नी से आए दिन उसका झगड़ा होता था. विवाद ज्यादा बड़ा तो दोनों के बीच तलाक हो गया. तीसरी पत्नी से तीन बेटियां थीं. मृतकों में ये बच्चियां और तीसरी पत्नी शामिल हैं. मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहैल गार्डन कॉलोनी में रहने वाले मोईन के पूरे परिवार की हत्या से इलाके के लोग दहशत में हैं. परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों में मोईन, उनकी पत्नी असमा और तीन मासूम बच्चियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, सभी के सिर पर किसी कुंद हथियार से वार किया गया था. मकान में जब पुलिस दाखिल हुई तो उन्हें मोईन का शव प्लास्टिक की एक बोरी में बंधा मिला. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे. वहीं, असमा और उनकी तीनों बेटियों के शव बेड पर पड़े हुए थे. पुलिस को आशंका है कि घटना किसी परिचित ने की है. ऐसे में शक की सुई मृतक मोईन के परिचितों की ओर घूम रही है. मेरठ एसएसपी विपिन टाडा का कहना है कि लिसारी गेट थाने में उन्हें सूचना मिली कि एक घर में 5 मृतक शव बरामद हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने बताया कि घर को बाहर से बंद कर दिया गया था. घर के अंदर एक दंपत्ति और उनके 3 बच्चों के शव पड़े थे, ऐसा लग रहा था कि उनके सिर पर किसी कुंद वस्तु से वार किया गया था. असल में, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चलेगा. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पीड़ितों के किसी परिचित ने ही अपराध किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *