दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
संकिसा, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीएसएफ जवान की पत्नी ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव स्यानी निवासी रिषभ शाक्य पुत्र संतोष शाक्य व ललित शाक्य पुत्र जगवीर शाक्य के विरुद्ध छेड़छाड़ व सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पीडि़त महिला व्दारा दर्ज कराए गए मुकदमे कहा गया है कि मेरा़ पति बीएसएफ में पदस्थ है जो देश की सेवा में तत्पर पर हैं। मैं अपने सास, ससुर व एक बेटी के साथ गांव में अपने घर पर रहती हूं। उक्त आरोपित रिषभ शाक्य मुझे एक वर्ष से मुझे परेशान कर रहा है। जब मेरे सास ससुर घर पर नहीं होते हैं तो यह अचानक मेरे घर में घुस आता है और अश्लील हरकतें करने करता है और जान से मारने की धमकी देता है। फोटो भी ले गया मैंने डर के कारण किसी से कुछ नहीं बोला। बाद में मैंने अपने पति व स्वजनों को जानकारी दी। मेरे स्वजनों ने इसे समझाया तो वह कुछ समय के लिए मान गया। रिषभ व इसके दोस्त ललित शाक्य ने मेरे दरवाजे के सामने अश्लील टिप्पणी कर वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर एवं मुझे व मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी। स्वजनों के बा-बार समझाने के बाद भी नहीं मानता है। मेरा मानसिक व शारीरिक उत्पीडऩ करने की धमकी दी। 20 मार्च 2025 को मैं कुछ काम से खेत पर जा रही थी। तब उक्त दोनों आरोपितों ने मेरा पीछा किया और फिर एक वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। मेरापुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बीएसएफ जवान की पत्नी से छेड़छाड़, दी जान से मारने व वीडियो वायरल करने की धमकी
