Headlines

बसपा की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बहुजन समाज पार्टी की अमृतपुर में विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन विधान सभा अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विजय भास्कर ने कहा हम लोग गांव-गांव जाकर सेक्टर व बूथ की कमेटी को रिव्यू करेंगे, जो लोग निष्क्रिय है उनके स्थान पर नए लोगों को जोडऩे का कार्य किया जायेगा। संगठन में 50 प्रतिशत युवाओं को लगाया जाएगा। कैडर कैम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का प्रयास करेंगे और बहन कु0 मायावती के हाथों को मजबूत करेगें। इस अवसर पर जिला प्रभारी अच्छेलाल व पूर्व जिलाध्यक्ष आरडी बौद्ध, पंकज गौतम, त्रिपुरेश कुमार गौतम, इबरार मोहम्मद खां, मनोज पाल, नबाब सिंह कठेरिया, इंद्रपाल, डॉ0 अजयपाल गौतम, जोगेश्वर दयाल, सुरेशचंद्र, फूलसिंह गौतम, संजय कुमार, सुभाषचंद्र, रामप्रकाश, राजबहादुर गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *