फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद स्तरीय बसपा की कार्यकर्ता बैठक जिलाध्यक्ष विनोद गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि आशाराम व फजल मंसूरी रहे। बैठक में सत्यपाल जाटव, आरडी बौद्ध, अजय भारती, नागेन्द्र जाटव, सर्वेश भारती, प्रेम सागर दिवाकर आदि लोगों ने विचार व्यक्त किये। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई टिप्पणी के खिलाफ बसपा नेताओं ने आंदोलन की रणनीति बनायी और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए विचार विमर्श हुआ। २४ दिसम्बर को सभी बसपा नेता फतेहगढ़ अम्बेडकर प्रतिमा पर एकत्र होकर फतेहगढ़ कलेक्टे्रट तक पैदल मार्च करते हुए राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगें। जिसको लेकर बसपा की बैठक सम्पन्न हुई और ज्यादा से ज्यादा भीड़ एकत्र करने के लिए निर्देश दिये गये। इस मौके पर बृजेश फौजी, विजय सिंह, सुरजीत बाबू, अनिल गौतम, प्रेम सिंह, देव नारायन, उपेन्द्र लोधी, आयुषकांत, त्रिपुरेश गौतम, राजीव पेंटर, राजीव दुबे, शब्बीर मंसूरी, दौलतराम बौद्ध, मनोज सत्यार्थी, धीरेन्द्र गौतम, सुशील अम्बेडकर, नफीस अहमद, विजय भास्कर आदि लोग मौजूद रहे।