बेंगलुरु: शहर में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत अचानक जमींदोज हो गई। मलबे में 20 लोगों के फंसे होने की जानकारी आ रही है। वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है। बिल्डिंग में अभी भी निर्माण का कार्य चल रहा था। बेंगलुरु के बाबुसापाल्या इलाके में बारिश की वजह से निर्माणाधीन इमारत अचानक जमींदोज हो गई। वहीं मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, घटना के दौरान मकान में काम चल रहा था और वहां पर कई सारे मजदूर भी मौजूद थे। इनमें से करीब 20 मजदूर अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं, जिनको बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव दल मौजूद हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इमारत के अंदर 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। अन्य एजेंसियों की मदद से राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 14 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 5 लोगों के अभी भी अंदर फंसे होने की आशंका है। वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है।