संभल। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ जिला प्रशासन का एक्शन जारी है। शुक्रवार को उनके घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला। नगर निगम ने घर के बाहर नालियों पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया है। इस दौरान आसपास कड़ी सुरक्षा रही ड्रोन से भी निगरानी की गई। सपा सांसद के घर का नाली पर बना स्लैब बुलडोजर से तोड़ दिया गया। संभल में हिंसा और फिर बिजली चोरी में घिरे समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी एक्शन शुरू हो गया है। प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने घर के बाहर बनी नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का भी आरोप है। बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया था कि जब बिजली विभाग की टीम ने सांसद बर्क के घर में लगे मीटर की रीडिंग ली तो वो जीरो निकली थी। जिसके बाद विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस पर 15 दिन में रकम जमा नहीं करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी।