नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम दौलतपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र रामलड़ैते ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया कि हमारे गांव के ही दबंग मनीष कुमार पुत्र रोशन लाल एवं मोनू पुत्र मनीष कुमार बिना बजह से घर पर दरवाजे पर चढक़र आए और गली-गलौज करने लगे। मना करने पर उन लोगों ने जमकर मारपीट की। जिसमें लडक़ी ज्योति पुत्री गिरीश घायल हो गयी। समाचार लिखे जाने तक उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में चल रहा था। पुलिस ने जांच कार्यवाही का आश्वासन दिया।