नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। होटल पर खाना खाने गए युवक को दबंगों ने मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। पीडि़त ने घटना की तहरीर पुलिस को दी।
थाना क्षेत्र के गांव सोना जानकीपुर निवासी अंकित कुमार पुत्र सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसकी नवाबगंज चौराहे पर मंजना रोड पर हेयर कटिंग सैलून की दुकान है। वह दोपहर को मंजना रोड पर एक होटल पर खाना खाने गया था, तभी वहां पहुंचे गांव बरतल निवासी दबंग शिवम कुमार पुत्र किशनपाल, विशाल पुत्र नामालूम ने गाली-गलौज किया। विरोध करने पर मारपीट कर दी और मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।