मेरापुर, समृद्धि न्यूज। दबंग देशी शराब ठेके के सेल्समैन से नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गये। पीडि़त ने दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त विनीत कुमार पुत्र ओमकार निवासी गनेशपुर थाना मेरापुर का निवासी है। वह नगला सबल में देशी शराब ठेका पर सेल्समैन है। दिनांक 5 अक्टूबर को समय करीब 9.30 बजे रात्रि वह नगला सबल से देशी ठेका बंद कर अपने घर जा रहा था, तभी गनेशपुर ठेका के सामने पुष्पेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह, नेत्रपाल पुत्र महाराज सिंह, बिन्दा पुत्र सुखदेव व एक अज्ञात व्यक्ति ने पीडि़त को पकडक़र मुंह में कपड़ा ठूंसकर मारपीट करने लगे। इस दौरान पीडि़त की जेब में रखे दो मोबाइल जिसमें एक कीपैड व दूसरा एंड्रायड व 5 हजार रुपये निकाल लिये। पुष्पेंद्र गैंगेस्टर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पीडि़त के चीखने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे बबलू, रिंकू व बलवीर ने बचाया। दबंग पीडि़त को जानमाल की धमकी देते हुए भाग गये।