घर के बाहर शराब पीकर गाली-गलौज करने का किया था विरोध
आखत डालने जाते समय घटी घटना, कई लोग पुलिस हिरासत में
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने आखत डालने जाते समय फायरिंग कर महिला सहित आधा दर्जन दलित ग्रामीणों को घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज के ग्राम बीबीपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र शिव कुमार जाटव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 14 मार्च को करीब 3 बजे गाँव के ही जितेन्द्र उर्फ पप्पू कटियार पुत्र स्व0 रामेश्वर दयाल कटियार शराब पीकर मेरे दरवाजे पर आये और गाली-गलौज करने लगे। मेरे मना करने पर उक्त जितेन्द्र उर्फ पप्पू कटियार के पुत्र शिवम कटियार व सोम कटियार भी आ गये। उक्त तीनों लोग मुझे व मेरे परिजनों को माँ-बहन व जाति सूचक गाली देने लगे। कहने लगे कि साले तुम हम लोगों की होली में आखत डालते दिखायी दिये, तो जान से मार देंगे। यह कहकर चले गये। शाम 6 बजे मैं भतीजे राजीव, प्रभात व भतीज बहू बीना व मोहल्ले के जय प्रकाश, ओम प्रकाश व शिवा पुत्रगण गंगाराम आदि लोग होली के आखत डालने जा रहे थे, तभी पहले से उपरोक्त तीनों लोग हाथों में तमंचे लिये खड़े थे। जिन्होंने परिजनों व गांव के लोगों पर जान से मारने के उद्देश्य से तमंचों से फायरिंग कर दी। जिससे उक्त सभी लोगों को गोली लगी है। मैं उस समय घटनास्थल से 15 से 20 मीटर की दूरी पर था। मंैने उक्त घटना देखी है। बताया जाता है कि जिला पंचायत सदस्य रिंकू कटियार व कायमगंज की विधायक डा0 सुरभि से पीडि़तों ने मदद की गुहार लगायी है। जिस पर उपरोक्त लोगों ने पीडि़तों की पैरवी में अधिकारियों को फोन किये। रिंकू कटियार इसी गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद इंस्पेक्टर राजीव कुम ने आरोपियों की तलाश में अनेकों स्थानों पर छापे मारे। पुलिस ने आरोपियों के कई करीबों लोगों को हिरासत में ले लिया है।
दबंगों ने महिला सहित आधा दर्जन लोगों को गोली मारकर किया घायल
