फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सर्राफा कारीगर की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। ससुरालीजन बिना मायके पक्ष को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला बजरिया सालिग्राम निवासी सर्राफा कारीगर अंकित वर्मा का विवाह बीते 23 जून 2022 को कच्चे कटरा शाहजहाँपुर निवासी 22 वर्षीय नेहा उर्फ तनु पुत्री सुंदर लाल के साथ हुआ था। बीती रात उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। ससुराल पक्ष के लोग बिना मायके पक्ष को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता सुन्दर लाल ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तिकोना चौकी प्रभारी यतेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।