हल्द्वानी जा रही बस 1500 फीट गहरी खाई में गिरी; 4 यात्रियों की मौत

उत्तराखंड। अल्मोड़ा में भीमताल के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर 1500 फुट गहरी खाई में गिर गई. बुधवार की सुबह हुए इस हादसे में एक बच्चा समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में नए साल के जश्न से ठीक पहले बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां एक हल्द्वानी रोडवेज की बस भीमताल-रानीबाग रोड पर आमडाली के पास अनियंत्रित होकर करीब 1500 फुट गहरी खाई में गिर गई. यह हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार सभी 28 लोग छिटककर इधर-उधर जा गिरे. इनमें दो महिलाओं और एक बच्चा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाकी के 24 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत व बचाव टीम ने सभी घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है.यह हादसा ऐसे स्थान पर हुआ है, जहां खड़ी पहाड़ी है. इसलिए घायलों को नीचे से ऊपर ले आना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे हालात में राहतकर्मी रस्सी के सहारे घायलों को कंधों पर रखकर ऊपर ला रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ज्यादातर घायलों को निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से कुछ घायलों की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें बड़े अस्पताल के लिए रैफर किया गया है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. प्रशासन के मुताबिक हादसे की गंभीरता को देखते हुए एक तरफ जहां सुशील तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है, वहीं हल्द्वानी से 15 एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई हैं.एसपी सिटी नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र के मुताबिक गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेज दिया।. अब तक 24 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है. उधर, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया

हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन को निर्देशित किया है. उन्होंने लिखा है कि सभी यात्रियों के सकुशल होने के लिए वह बाबा केदार से प्रार्थना करेंगे.सीएम धामी ने अपने पोस्ट में कहा कि इस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा किगंभीर घायलों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है. इस अस्पताल में AIIMS ऋषिकेश से भी डॉक्टरों की टीम भेजी गई है.

हल्द्वानी डिपो की है बस

जानकारी के मुताबिक जिस बस का एक्सिडेंट हुआ है, वह हल्द्वानी डिपो की है. यह बस रोज सुबह हल्द्वानी से 7.30 बजे पिथौरागढ़ के लिए निकलती है और रात भर वहीं रुकने के बाद अगले दिन सुबह छह बजे हल्द्वानी के लिए वापस लौटती है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस के ड्राइवर रमेश चंद्र पांडे और कंडक्टर गिरीश दानी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर एआरएम संजय पांडे व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.प्र

 कैबिनेट मंत्री रेखा व आयुक्त ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के लिए हालचाल

शासनिक अमला अलर्ट है। सुशीला तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी गई है। बड़े स्तर पर बचाव अभियान चलाया गया। खड़ी चढ़ाई होने से मरीजों को लाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है। सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है।कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची। वहीं आयुक्त दीपक रावत भी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों के हालचाल लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *