आगामी 24 व 25 मार्च को गोला जाने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर हुई चर्चा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस लाइन सभागार फतेहगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में पांचालघाट पर लगने वाले ट्रैफिक पर बात की गई। जिला भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद युवा के जिलाध्यक्ष संदेश अग्रवाल व जिला महामंत्री प्रबल महेश्वरी ने आगामी 24 व 25 मार्च को गोला कांवड़ लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा पूर्वक निकासी के लिए बात रखी। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से कावड़ यात्रा निकालने वाले सभी भाईयों का उचित ध्यान रखें और होने वाले ट्रैफिक का संतुलन बनाए रखने की अपील की।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस प्रशासन सदैव व्यापारियों के साथ खड़ा है और यातायात अधिकारी दिन-रात अपने कार्य में लगे रहते हैं, कांवड़ वाले दिन पूरी कोशिश की जाएगी की ट्रैफिक जाम न होने पाए। आप सब लोग भी भीड़ को संतुलित बनाए रखें एक दूसरे के साथ मिलकर चले, धक्का मुक्की ना करें, तभी ट्रैफिक के नियमों का पालन किया जा सकता है। इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंडल संगठन मंत्री मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिला मंत्री जितेंद्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता, फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष संदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।
एएसपी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न
