राष्ट्रीय व्यापारी सेना के तत्वावधान में समारोहपूर्वक आयोजित किया होली मिलन समारोह
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। रविवार को व्यापारी संगठन राष्ट्रीय व्यापारी सेना के तत्वावधान में रानोपाली स्थित पराग रेस्टोरेंट में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक दुबे तथा विशिष्ट अतिथि रियल स्टेट कारोबारी मनीष पाठक रहे।समारोह में व्यापारियों ने फूलों की होली खेली और एक दूसरे को बधाई दी।कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुबे सहित अन्य व्यापारी नेताओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किए जाने के साथ हुई जिसके बाद संगठन में सांस्कृतिक क्षेत्र से सरोकार रखने वाले व्यापारियों ने होली गीत, फगुआ गीत तथा भजन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर समां बांध दिया।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि होली पर हर व्यक्ति को बीती बातों को भूल कर नई शुरुआत करनी चाहिए।उन्होंने व्यापारियों से नए जोश के साथ संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि मनीष पाठक ने कहा कि आज के मौके पर व्यापारियों को एक दूसरे के सुख दुख खड़े रहने का संकल्प लेना चाहिए।पराग रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर गोपाल जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों की पहचान संगठन से ही है,यदि संगठन मजबूत रहेगा तो ही व्यापारी मजबूत रह पाएगा। प्रतिष्ठित व्यापारी नवमी लाल गुप्ता ने कहा कि पहले की सरकारों की अपेक्षा आज व्यापारी काफी सुरक्षित है। व्यापारी नेता वीरेंद्र सैनी ने कहा कि सरकार को व्यापारियों के हितों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।दवा व्यवसाई विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारियों को अपनी सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन पर निर्भर रहने के साथ ही खुद को सतर्क और सक्रिय रखना पड़ेगा। समारोह को कई अन्य व्यापारी नेताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पहली बार शामिल हुए समाजसेवी आदित्य सैनी उर्फ़ शानू,अभय श्रीवास्तव तथा मनीष श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोगों को अंगवस्त्रम पहनकर उनका स्वागत किया गया।समारोह का संचालन भाजपा नेता व शिक्षक बृजेंद्र दुबे ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजीत प्रताप यादव. सुरेन्द्र चौरसिया,जसवीर सिंह, नीरज पाठक,सर्वजीत सिंह, मनीष पाठक,शिशिर दुबे,अमित निषाद,दीपक पाण्डेय,शिवराम तिवारी,प्रशांत जायसवाल, परमजीत कौर,सुमित गुप्ता,पवन गौतम,सोनू मिश्रा,के.सी. श्रीवास्तव,अंकुर श्रीवास्तव, नितिन गुप्ता,अरविन्द पाण्डेय, राजेश सिंह सेंगर,सत्येंद्र पाण्डेय, दिनेश मिश्रा,तुषार गुप्ता,बृजेश सेन,अनूप तिवारी,चंदन दूबे, बंटी सिंह,रामू यादव,पिंकी श्रीवास्तव,पप्पू सिंह,महंत अजय मिश्रा,प्रभात मिश्रा,अदिति श्रीवास्तव,सुजीत कुमार, अभिषेक,राजेश श्रीवास्तव, गौतम,राम सिंह,आदर्श,सुरेश यादव,सुधाकर मिश्रा सहित अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारी तथा व्यापारी मौजूद रहे।