फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत विकास परिषद पांचाल शाखा के सदस्य इंजीनियर राजीव गोयल ने 56वीं बार रक्तदान कर जनपद में रिकार्ड बनाया है। वह 56बार प्लेटलेट व कुल 97 बार रक्तदान किया है। पांचाल शाखा के सभी सदस्यों ने राजीव गोयल को बधाई दी है। शाखा के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन, सचिव देवेन्द्र नारायण श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनुपम पुरवार, संगठन सचिव कन्हैया शुक्ला व महिला संयोजिका ममता सक्सेना ने कहा कि हमें ऐसे सदस्य पर गर्व है जो लोगों के लिए सोचते है और ९७वें बार रक्तदान करते हुए शाखा को गौरवांवित किया है। शाखा की ओर से उन्हें सम्मानित किया जायेगा। सभी ने राजीव गोयल को रक्तदान करने के लिए बधाई दी है।
97वें रक्तदान करने वाले राजीव गोयल को भाविप पांचाल शाखा ने दी बधाई
