*पीडि़त बच्चे की दवाई लेने गया है दिल्ली, भाई ने पुलिस को दी सूचना
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। संविदा कंप्यूटर आपरेटर के घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने हजारों की नकदी तथा लाखों के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिये। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बाग निवासी अवधेश कुमार पुत्र जगन्नाथ सीएचसी में संविदा कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है। परिवार के साथ बच्चे की आंख की दवा लेने के लिए दिल्ली गया था। घर पर ताला लगा था। बीती रात अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब मोहल्ले वाले मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे तो मुख्य का गेट का ताला टूटा पड़ा देख पीडि़त के भाई बांकेलाल की पुत्री वर्तिका को दी। मौके पर पहुंची वर्तिका ने जाकर देखा तो उसके होश उड़ गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीडि़त के भाई के अनुसार चोर लगभग 25 हजार की नगदी तथा ढाई लाख रुपए सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गये। पीडि़त के भाई का कहना है कि परिजनों के आने पर घटना की तहरीर दी जायेगी। पुलिस का कहना है कि चोरी की सूचना मिली थी कि मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। लगातार हो रही चोरियों से मोहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है।