वेक्टरजनित रोगों की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान शुरू।

सहायक नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत।

अयोध्या।शनिवार को सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राम मणि शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर जे.ई/ए.ई.एम व अन्य वेक्टरजनित रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु निगम और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से संचालित संयुक्त अभियान का शुभारम्भ किया गया।इस अभियान की शुरुआत कौशलपुरी वार्ड में कौशलपुरी कालोनी से की गई।इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त श्रीमती शुक्ला ने बताया कि यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक अनवरत रोस्टर के अनुसार चलाया जायेगा।इस अभियान में प्रथम पाली में नालियों की सफाई व नालियों में एन्टीलार्वा का छिड़काव तथा द्वितीय पाली में सम्बन्धित वार्ड में फाॅगिंग का कार्य कराया जायेगा। इसमें निकाय का विशेष कार्यदल, जिसमें निकाय के अधिकारी/कर्मचारी व कूड़ा उठाने वाले वाहन,मशीन व अन्य उपकरणों व स्वास्थ्य विभाग की विसंक्रमण गैंग से स्वयं की देख-रेख में निर्धारित क्षेत्र पर विशेष अभियान रोस्टरवार चलायेंगे।इसके अतिरिक्त जनसामान्य को संक्रामक रोगों से बचाव हेतु विशेष जनजागरण अभियान स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से चलाया जायेगा व जनसामान्य को संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार के रोकथाम हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ का सघन प्रचार प्रसार किया जायेगा।नागरिकों को संक्रामक रोगों के बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा।इस अवसर पर,फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी,डी0के0 श्रीवास्तव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक,राकेश कुमार वर्मा,सफाई एवं खाद्य निरीक्षक,देवी प्रसाद शुक्ला व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *