फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ऑल सोल्स मेमोरियल चर्च कैंट फतेहगढ़ में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर आराधना के साथ क्रिसमस ड्रामा व कैंडिल लाइट सर्विस का आयोजन हुआ। रेव्ह स्टीफन मसीह ने आराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। क्रिसमस नेटिविटी प्रोग्राम में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन की कहानी प्रस्तुत की गई। विभिन्न दृश्यों को मरियम, यूसूफ, शिशु ईसा, चरवाहे और तीन राजाओं की भूमिकाओं का पाठ बच्चों ने अदा किया। मुख्य उद्देश्य ईसा नगरी के जन्म को याद दिलाना और इसाई धर्म के मूल्यों को प्रसारित करना है। इसाई समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो उन्हें अपने धर्म के मूल्यों और परम्पराओं को मनाने का अवसर मिलता है। मानव जाति को एक दूसरे की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए और सम्पूर्ण संसार में एक दूसरे की मदद के साथ कार्य करें और जीवन जीए। जो लोग एक दूसरे की सेवकाई करते है उन्हें ईश्वर आनंदित करता है। यीशु मसीह का संदेश था कि प्रेम से रहो और दूसरे का भला सोंचों। क्रिसमस ड्रामे के बाद बच्चों ने कैरल सिंगिंग के गीत गाये और मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा, पापन के तारणहारा मेरा प्रभु जन्मा। इस मौके पर ऑल सोल्स चर्च के अध्यक्ष पादरी स्टीफन मसीह ने आभार व्यक्त किया और कैंडिल सर्विस में सभी ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस दौरान रोजीशन विश्वासी, रोहतानी विश्वासी, अमित मसीह, संतोष मसीह, विशाल धनी, सुनील मसीह, विनोद कुमार, माया मसीह, एकता मसीह, बेवी मसीह, अनमोल मसीह, अभिषेक मसीह, सचिन मैसी, एलिस जूलियस, जैसमीन मसीह, अमित राज, सोनू मैसी आदि लोग मौजूद रहे।