छात्राओं के साथ अतिथियों ने अनुभव किये साझा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर करियर मेला का उद्घाटन किया। करियर मेला में वक्ता के रूप में किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य सुमन राठौर, अधिवक्ता मीना सिंह चौहान, पुलिस विभाग से कमलेश कुमार एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक मनेन्द्र मिश्रा, डा0 अंजना दीक्षित आदि उपस्थित रहे। अतिथियों ने कैरियर से संबंधित अपना-अपना अनुभव, अपने प्रयास और करियर संबंधी समस्याओं का समाधान के तरीके छात्र-छात्राओं से साझा किए और उन्हें भविष्य में अपने सही कैरियर को चुनकर उसके लिए सही रणनीति बनाकर तैयारी करने हेतु प्रेरित किया। जिससे छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल बन सके। मेले का समापन प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व उनका आभार प्रकट कर किया। संचालन नोडल शिक्षिका सरिता त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर शिक्षिका आदेश गंगवार, गुलशन जहां, कु0 शैलजा, सरिता बाजपेई व कु0 ज्योति आदि मौजूद रही।