ऊंचाहार। रायबरेली। एसडीओ कार्यालय में संविदा लाइनमैन को उठक बैठक कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, बिजली घर पर दर्जनों की संख्या में संविदा कर्मियों ने एसडीओ के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग की है। फिलहाल अधिशासी अभियंता ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।नगर स्थित बिजली घर में शनिवार को एसडीओ कार्यालय में संविदा लाइनमैन सूरजभान का उठक बैठक करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।बताया जा रहा है कि एसडीओ इंदु शेखर ने खुद ही लाइनमैन का वीडियो बनाकर विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में डाला था जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। रविवार को संविदा लाइनमैन सूरजभान के समर्थन में पहुंचे दर्जनों संविदा कर्मियों ने एसडीओ पर हिटलरशाही किये जाने का आरोप लगाते हुए बिजली घर पर प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।कर्मियों ने बताया कि जब से एसडीओ की तैनाती हुई है तब से वो कर्मियों का बारी बारी से उत्पीड़न कर रहे हैं। कर्मियों ने एसडीओ पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच रोहनियां एसडीओ को सौंपी गई है, रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जायेगी।
एसडीओ कार्यालय में संविदा लाइनमैन को उठक बैठक कराने के मामले ने पकड़ा तूल
