संकिसा, समृद्धि न्यूज। बंधक बनाकर गाली-गलौज व मारपीट तथा धमकी देने के मामले में थाना क्षेत्र के गांव हमीरखेड़ा निवासी रामनिवास पुत्र भगवत दयाल शर्मा ने गांव के ही प्रवेन्द्र यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव, आकाश यादव पुत्र प्रवेन्द्र यादव, आदित्य यादव पुत्र राम सेवक यादव, जय यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव, अजीत पुत्र निर्मल सिंह यादव, योगेन्द्र यादव पुत्र अमर सिंह यादव तथा 7-8 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज कराये गये मुकदमे में दर्शाया गया कि गांव के एक व्यक्ति युवती 30 सितम्बर को अपनी मर्जी से कहीं चली गई थी। जिसके चलते मेरे भतीजे आकाश शर्मा पर संदेह के आधार पर गांव के ही प्रवेन्द्र यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव, आकाश यादव पुत्र पुत्र प्रवेन्द्र यादव, आदित्य यादव पुत्र राम सेवक यादव, जय यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव, अजीत पुत्र निर्मल सिंह यादव, योगेन्द्र यादव पुत्र अमर सिंह यादव तथा 7-8 अज्ञात व्यक्ति 4 अक्टूबर सुबह 5 बजे मेरे दरवाजे पर आकर मुझे व मेरे पुत्र सौरभ तथा पडोसी रोहन शर्मा, प्रशांत शर्मा उर्फ गोल्डी, निखिल शर्मा, हिमांशु शर्मा को घर से बुलाकर बाबा श्री मौज गिरी इण्टर कालेज हमीरखेड़ा ले गए और हम लोगों को बंधक बनाकर कालेज में बैठा लिया तथा गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी प्रभारी अवधेश अवस्थी के सुपुर्द कर दी।