लखनऊ मुख्यालय से किये गये अटेच
कानपुर : IIT कानपुर की पीएचडी की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. मोहसिन फिलहाल साइबर क्राइम में हैं. शहर के कल्याणपुर थाने में केस दर्ज होने के बाद मोहसिन को लखनऊ हेडक्वाटर से अटैच कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला डीसीपी और एडीसीपी को जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही एसआईटी भी गठित कर दी गई है. एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. इस दौरान उनकी पीएचडी स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई थी. छात्रा का आरोप है कि एसीपी ने उसे अपने प्यार के जाल फंसाकर रेप किया. एसीपी के शादीशुदा होने की जानकारी जैसे ही छात्रा को हुई, उसने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. पुलिस कमिश्नर ने महिला डीसीपी और एडीसीपी को तत्काल मामले की गहनता से जांच पड़ताल के आदेश दिए. पुलिस अधिकारी आईआईटी कानपुर पहुंचे. दोनों महिला पुलिस अफसरों ने कई घंटे तक पूछताछ की तो छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए. जिसके बाद तत्काल एसीपी मोहसिन खान को उनके पद से हटा दिया गया. वहीं पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
2013 बैच के पीपीएस अफसर
मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। लखनऊ में घर है। एक जुलाई, 2015 को उन्होंने सर्विस जॉइन की थी। कानपुर में 12 दिसंबर, 2023 से तैनात हैं। कानपुर में तैनाती के दौरान इसी साल एसीपी को 15 अगस्त पर डीजीपी ने सिल्वर मेडल दिया था। वह आगरा और अलीगढ़ में तीन-तीन साल तैनात रहे हैं।