नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिवस गड्ढे में डूब कर दो बच्चों की मौत के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने भट्टा स्वामी व उसके साझेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
सलेमपुर त्योरी निवासी कुंवर पाल का १० वर्षीय पुत्र अरुण व ९ वर्षीय पुत्र वरुण की उस समय मौत हो गई थी जब वह अपने पिता के पास खेत पर जा रहे थे, तभी रास्ते में भट्टे के लिए अवैध तरीके से मिट्टी खनन किया गया था। जिससे काफी गहर गड्ढा हो गया था, जिसमें बरसात का पानी भर जाने से दिखायी नहीं दे रहा था, उसी में पैर फिसल जाने से अरुण गड्ढे में डूबने लगा। जिसे बचाने में उसका छोटा भाई वरुण भी डूब गया। खेतों पर कम कर रहे ग्रामीण जब तक दौडक़र मौके पर पहुंचते तब तक बच्चे गहरे पानी में समा गए। गांव के दो साहसी युवकों ने काफी प्रयास के बाद एक घंटे की खोजबीन के उपरांत दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसडीएम यदुवंश कुमार ने पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पाया कि मिट्टी खनन अवैध तरीके से मानक से ज्यादा किया गया था और क्षेत्रीय लेखपाल नरेश कुमार को भट्ठा स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को कहा। एसडीएम के आदेश पर लेखपाल थाने में तहरीर दी। जिसमें दर्शाया कि नियम से हटकर मिट्टी की अधिक खुदाई कर चोरी की गई है और जिस स्थान से मिट्टी निकाली गई उन गड्ढों को नहीं पाटा गया। जिसमें डूबर दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भ_ा स्वामी निवासी डाकघर वाली गली महेश चंद गुप्ता व उनके पार्टनर जयवीर सिंह के विरुद्ध 379, 304ए व 4/2 खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।