फर्जी दस्तावेज से लोन लेने वाले आठ पर मुकदमा दर्ज

*शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने शुरु की कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्जी दस्तावेज तैयार कर सर्विस स्लिप पर लोन बैंक से लेने वाले जालसाजों व उसकी महिला साथी के विरुद्ध पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर दो महिलाओं सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
कोतवाली फतेहगढ़ स्टेट बैंक की डिफेंस एरिया शाखा के प्रबंधक यश अनामी पुत्र दयाल प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 7 फरवरी को कैंट स्थित स्टेट बैंक की शाखा में संदीप कुमार नामक व्यक्ति आया और बताया कि वह भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है और सर्विस लोन चाहिए। उसने बताया कि बहन की शादी के लिए पैसे की आवश्यकता है। बैंक द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने पर 15 लाख का लोन 7 फरवरी को स्वीकृत होने पर संदीप के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। फोन करने पर जब फोन नहीं उठाया तो यह महसूस हुआ कि शायद बहन की शादी में व्यस्त होगा। 23 फरवरी को उसका फोन बंद हो गया। संदेह होने पर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर जब पूछताछ की तो पता लगा कि इस नाम का कोई व्यक्ति विभाग में कार्यरत नहीं है तो समझ में आया कि धोखाधड़ी की गई है और इस दौरान एटीएम के माध्यम से कई जनपदों में जाकर धनराशि निकाली गई। 30 हजार रुपये की धनराशि गीता देवी के खाते में ट्रांसफर की गई। संदीप कुमार, राज चौधरी, अमन पाल ने षड्यंत्र रच कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस घटना को अंजाम दिया है। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने संदीप कुमार, सुमित कुमार, सौरभ, अभिषेक सिंह, अविनाश कुमार, राज चौधरी, अगनपाल, राधा देवी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 120बी व ६६ के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *