कास्टमेटिक का सामान उधार देने का दिया लालच
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अदालत के आदेश पर फतेहगढ़ पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज का जांच पर शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद खां की रहने वाली पीडि़ता ने न्यायालय में याचिका दायर की। जिसमें दर्शाया कि मैं कास्टमेटिक का सामान बेचकर अपना गुजर बसर करती हूं और मैने इसी काम को आगे बढ़ाने के लिए किसी तरह १५ हजार रुपये एकत्रित किये। मुझे जानकारी हुई कि छिबरामऊ स्थित मोहल्ला त्रिपाठी नगर में रजा जनरल स्टोर पर थोक मूल पर कॉस्टमेटिक का सामान मिलता है, तलाश करते हुए 23 अगस्त 2024 को जनरल स्टोर पर पहुंची। जहां काउंटर पर मुझे एक नवयुवक बैठा मिला। जिसका नाम आजम पुत्र बन्ने रजा बताया। उसी दुकान पर तीन अन्य लकड़े बैठे थे। बातचीत के दौरान मैने कहा कि मुझे सामान उधार भी चाहिए। इस दौरान बैठे हुए लडक़ों ने बातचीत के दौरान अपना नाम अहमद रजा, मोहम्मद आजम, अब्दुल बद्दू, जाहिद बताया और बोला कुछ देर रुको। मैं इंतजार करने लगी। कुछ देर बन्ने रजा बोला कि मैने अपने पिता से बात की, लेकिन वह उधार सामान देने को राजी नहीं है और उसने मुझे इशारा किया और स्टोर के बाहर कुछ दूरी पर मिलने को बोला। उसने कहा कि मुझे रुपये दे दो, जितना सामान उठवाना चाहती हो उठवा लेना और बेंचकर मेरा पैसा अदा कर देना। मैने उस समय इसलिए नहीं उठाया कि मुझे एक दुकान की तलाश थी।
8 सितंबर को मेरे पास आजम का फोन आया कि याकूतगंज रेलवे क्रॉसिंग पर शाम 6:30 पर आकर मिलो सामान उठवा देते है। बताये गये स्थान पर जब मैं पहुंची तो आजम मुझे बाइक पर बैठा लिया और जहानगंज की तरफ लेकर चल दिया। जब मैने उसे टोका तो यह बोला कि इधर कुछ काम है निपटाते चले। याकूतगंज से लगभग तीन-चार किलो मीटर चलने पर एक खंडहर के पास उसने बाइक खड़ी कर दी। जहां पहले से अहमद राजा पुत्र बन्ने रजा निवासी मोहल्ला त्रिपाठी नगर छिबरामऊ जनपद कन्नौज, अब्दुल बदूद, जाहिद पुत्र अज्ञात खड़े हुए थे। तीनों ने मेरे साथ जोर जबरदस्ती करने लगे और धमकी दी कि चुपचाप मेरी बात मान लो, तुम्हारा धंधा चलने लगा। जितना उधार मांगोंगी उतना सामान मिलता रहेगा और जमीन पर गिरा लिया और मेरे कपड़े फाड़ दिये और बारी-बारी से सभी ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धारा ३७५ के तहत उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।