नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गली के विवाद हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव आसलपुर पुठरी निवासी संजीव कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि बीते दिन वह अपने घर में काम कर रहा था, तभी गांव के विजेंदर सिंह, अनूप सिंह, सुनील कुमार, टीटू सिंह पुत्रगण वीरेंद्र सिंह तथा विकास कुमार पुत्र विजेंदर सिंह एकराय होकर आये और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी के बैट से मारपीट कर दी। बचाये आये पिता राजेन्द्र को भी पीटा। जिससे वह भी घायल हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।