Headlines

रंगदारी मांगने वाले चार दबंगोंं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रंगदारी मांगने वाले दबंगों के विरुद्ध पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार केशव सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गनेशपुर ज्योता थाना मोहम्मदाबाद ने गांव के भईयालाल मिश्रा उर्फ चन्द्रसेन, चन्द्रेशखर मिश्रा पुत्रगणराम प्रसाद मिश्रा व मनोज कुमार पुत्र विजय सिंह के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। जिसमें दर्शाया कि उपरोक्त लोग दबंग किस्म के व्यक्ति है। 14 अक्टूबर को भईयालाल मिश्रा व मनोज कुमार मेरे घर पर आये और गाली-गलौज करते हुये कहा कि 20 हजार रुपयें दे दो, वरना समझ लेना। मैंने कहा कि आज मेरे पास पैसे नहीं हैं, दो-तीन दिन बाद पैसे का इन्तजाम करके दे दूंगा। 08 जनवरी को मेरे घर रात्रि करीब 10 बजे मनोज कुमार, भईयालाल व चन्द्रशेखर मिश्रा अपने साथी रिशू दुबे उर्फ महेन्द्र कुमार पुत्र स्व रामकिशोर निवासी बरारिख थाना मोहम्मदाबाद के साथ आये और गाली देते हुए कहा कि 20 हजार रुपये देने को कहा था, लेकिन अभी तक पैसे नहीं दिये हैं। अगर पैसे नहीं दिये तो तुझे बहुत महंगा पड़ेगा और कहा कि तूने कुछ दिन पहले गाय बेंची थी, वह पैसा कहां गया, तभी पत्नी डर गयी और उसने गाय बिक्री के रखे बीस हजार रुपये आरोपियों को दे दिये। दबंग रंगदारी के नाम पर और रुपयों की मांग कर रहे है। इस घटना से पीडि़त व उसका परिवार भयभीत है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *