मेरापुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव सिलसण्डा निवासी रुकमपाल की पत्नी रानी देवी ने गांव के ही जयसिंह पुत्र कृपाराम व जयसिंह की पत्नी मोनी तथा पुत्र गौरव एवं पुत्री वैष्णों देवी के विरुद्ध गाली-गलौज व मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार 19 जून की सुबह 10 बजे रुकमपाल की पुत्री रोशनी मक्के की फसल वाले खेत में घास काट रही थी। इसी समय यहां पंहुचे उक्त आरोपी गौरव मक्के के पत्ते तोड़ कर रोशनी के ऊपर फेंक कर मारने लगा। रोशनी ने जब इस बात विरोध किया तो वह गाली-गलौज कर मारने को दौड़ा, तभी रोशनी भागकर अपने घर पंहुची और परिजनों को घटना की जानकरी दी। रोशनी के परिजनों ने जयसिंह के घर जाकर इस बात की शिकायत की। 2:5 बजे उक्त सभी आरोपित एक राय होकर अपने-अपने हाथों में लाठी-डंडा लेकर रुकमपाल के घर के सामने पंहुचे और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर रुकमपाल के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। जब पुत्री मोहिनी व पुत्र प्रवेश ने अपने पिता रुकमपाल को बचाने का प्रयास किया तो उपरोक्त आरोपित इनके साथ भी लाठी-डंडो से मारपीट करने लगे। शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर लोगों के आ जाने पर उक्त आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। मारपीट किए जाने से रुकमपाल, मोहिनी, प्रवेश के काफी चोटें आ गईं। मेरापुर पुलिस ने घायलों का सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण करवाया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक बालेश्वर दयाल के सुपुर्द कर दी।