हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव में बुधवार की रात दस बजे हुई मारपीट व गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में क्षेत्र के अमदह गांव निवासी अंकित सिंह ने चार नामजद और 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बुधवार की देर रात तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में अंकित सिंह ने आरोप लगाया कि बुधवार रात दस बजे अमदह गांव निवासी अपने साथी रोशन सिंह,गौरव सिंह व आनीष सिंह के साथ किराने की दुकान से पान मसाला खरीद रहे थे कि देवरी उत्तर गांव निवासी गूड्डू धरकार का भाई गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर लाठी डंडे से मारने पीटने लगा जिससे रोशन सिंह का सिर फट गया।उसी समय अमदह गांव निवासी रंजीत सिंह,गौरव सिंह बबलू कोल अपनी गाड़ी से आए और बीच-बचाव करने लगे तो उनकी स्कार्पियो गाड़ी को लाठी डंडे से पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोशन सिंह को बेहोशी की हालत में उपचार हेतु एंबुलेंस से पीएचसी हलिया ले गए। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने रोशन सिंह को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गूड्डू धरकार के भाई,जगजीवन,गूड्डू धरकार व राजकली पत्नी जगजीवन के विरुद्ध बीएनएस की धारा 110,191(2),324(4),115(2),351(2),352 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बुधवार की रात देवरी उत्तर गांव में हुई मारपीट में चार नामजद व 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।