Headlines

सचिव की तहरीर पर चार नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

बीडीओ के साथ मारपीट व सर्वेक्षण रजिस्टर लूट लेने का मामला
कंपिल, समृद्धि न्यूज। पीएम आवास का सर्वेक्षण करने गए ग्राम विकास अधिकारी के साथ प्रधान व उसके पुत्रों ने मारपीट कर दी। विरोध करने पर सर्वेक्षण का रजिस्टर लूट लिया। ग्रामीणों के आने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने थाने पहुंच मामले की तहरीर पुलिस को दी। पीडि़त की तहरीर पर बलवा, सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
क्षेत्र के गांव राईपुर चिनहटपुर के मजरा गांव नुनेरा में नए आवासों का सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। तीन दिन पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी जयवीर सिंह पंचायत सहायक गरिमा के साथ आवासों का सर्वेक्षण कर रहे थे। उसी समय ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी अपने पुत्र तालिब, छोटे पुत्र व इकलहरा, प्रधान जायरा बेगम का पुत्र जमशाद दो अन्य साथियों के साथ गांव पहुंच गया। आरोपित बीडीओ पर अपात्र लोगों का सर्वे करने के लिए दबाव बनाने लगे। सचिव ने अपात्रों का सर्वे करने से मना कर दिया। विरोध करने पर उक्त ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी गाली-गलौज करने लगा। प्रधान पुत्र तालिब ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ हाथापाई कर रजिस्टर लूट लिया। पंचायत सहायक के आवाज लगाने पर सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने थाने पहुंच मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने दो दिन बाद शनिवार रात सभी आरोपितों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, बलवा व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *