संकिसा, समृद्धि न्यूज़। जिला बदायूं के गांव सादरगंज कटरा निवासी सुरेश पुत्र छोटे ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गिलौंदा निवासी कमल भारती पुत्र रामवीर व रामवीर पुत्र छोटे,ब्रह्मानंद पुत्र नामालूम तथा ब्रह्मानंद के पुत्र अजय के विरुद्ध मारपीट,गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार 30 नवंबर शाम समय लगभग 7:30 बजे सुरेश अपने ट्रैक्टर से पुत्रवधू की विदा कराने के लिए पुत्र की ससुराल गिलौंदा गया था।जब मुझे व मेरी पत्नी गीता व पुत्र संजू को समधी रामवीर ने अपने घर में बैठा लिया हम लोग आपस में बात कर रहे थे।इसी समय कमल भारती ने हम लोगों के साथ गाली गलौज की और अपने घर से भगा दिया हम लोग गांव गिलौंदा से ट्रैक्टर व्दारा अपने घर वापस जा रहे थे तभी आगे गनेशपुर चौराहे के पास समधी रामवीर ने रोका और कहा कि रुको बैठकर बात करेंगे।इतने में कमल भारती ने पत्थर फेंक कर मारा जो मेरी पत्नी गीता के आंख के नीचे गाल में लगा जिससे गीता गंभीर घायल हो गई।मैने व मेरे पुत्र ने बचाने का प्रयास किया तो उक्त सभी आरोपितों ने एक राय होकर मेरे व मेरी पत्नी गीता व मेरे पुत्र के साथ लाठी डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।मेरापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच दारोगा रवि सोलंकी के सुपुर्द कर दी।