Headlines

अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर स्त्रीधन छीन कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव कस्बा मंझना निवासी आंचल कुमारी पुत्री सुनील कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसकी शादी 25 जनवरी 2023 को उसके पिता ने लाखों रुपया खर्च कर आकाश सिंह पुत्र मनु सिंह निवासी मोहल्ला चौधरी टोला लखनऊ से की थी। पीडि़ता का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये व एक कार मांगने लगे। मांग पूरी न होने पर पीडि़ता का उत्पीडऩ करने लगे।30 जनवरी को ससुरालियों ने पीडि़ता के मां-बाप को बुलाकर अपनी मांग रखी और कहा कि जब मांग पूरी हो जायेगी तभी पीडि़ता को अपने घर में रखेंगे। माता-पिता ने ससुरालियों को समझाया, लेकिन ससुरालियों ने एक नहीं सुनी और सारा स्त्रीधन छीनकर पीडि़ता को घर से निकाल दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति आकाश सिंह, आरती सिंह, चाचा जलद सिंह, बुआ रेणुका सिंह, आर्यमित्र सिंह के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506, 498 तथा दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *