फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवती को बहला-फुसलाकर अगवा कर लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी।जानकारी के अनुसार प्रीति पत्नी शैलेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बताया कि उसकी पुत्री 18 वर्षीय मिली को उस वक्त मोहल्ले का पंकज पुत्र वीरपाल भगा ले गया जब मेरा पति बाजार गया हुआ था और मैं भी घर पर नहीं थी। 7 अगस्त को सुबह 10 बजे के समय घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व 20 हजार की नगदी भी साथ ले गई। हम लोग जब घर वापस आए तो पुत्री घर पर नहीं थी, खोजबीन की इनको पता नहीं चला। तब मैंने पंकज के घर जाकर पूछताछ की तो उसके पिता वीरपाल ने मुझे अपने घर से भगा दिया। मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने में पंकज के अलावा उसके पिता वीरपाल, चाचा गोपाल, भाई गुड्डू, बहन नीतू, रजनी, नन्ही देवी दादी आदि लोगों ने सहयोग किया है। मुझे पूरा सक है मेरी पुत्री का अपहरण इन लोगों ने किया है। मेरी पुत्री को पंकज से जान का खतरा बना हुआ है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।