पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश का ससुराली जनों पर आरोप
समद्धि न्यूज़ मेरापुर। थाना क्षेत्र के गांव साहबगंज निवासी हरिओम राठौर पुत्र स्व भीकम सिंह ने अपनी पुत्री रंजना के पति प्रवीन कुमार पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश, जेठ कमलेश व प्रमोद,ननदोई प्रमोद कुमार (होमगार्ड),ननद राजकुमारी पुत्री स्वर्गीय राम प्रकाश तथा जेठ कमलेश की पत्नी मीना एवं जेठ प्रमोद की पत्नी रूबी निवासीगण ग्राम नौगांव थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के विरुद्ध दहेज एक्ट व गाली गलौज तथा मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार हरिओम ने अपनी पुत्री रंजना का विवाह 20 मई 2022 को प्रवीन के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था।
उमेश पुत्र लखमीचंद राठौर की मांग के अनुसार दहेज में तीन लाख पचास हजार रुपये तथा फ्रिज,कूलर,अलमारी,बक्सा,सिलाई मशीन,सोने की अंगूठी,बैड,बर्तन आदि दो लाख रुपए का सामान दिया था।
उपरोक्त रंजना के ससुरालीजन दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे। उपरोक्त ससुराली जनों ने पहली विदा के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में अपाचे मोटरसाइकिल की मांग कर रंजना के साथ कई बार गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी तथा रंजना के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की यह सारी बात रंजना ने अपने मायके आकर अपने पिता को बताई। पिता ने अतिरिक्त दहेज में अपाचे मोटरसाइकिल देने में असमर्थता जताई इसी को लेकर उपरोक्त ससुराली जनों ने रंजना के साथ पुनः गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और पति ने दूसरी शादी करने लेने की भी धमकी दी। और रंजना को घर से बाहर निकाल दिया।
मेरापुर पुलिस ने पिता हरिओम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह गहलोत को सौंपी गई।