मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। आम तोडऩे से मना करने पर दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्ताननगर पखना निवासी विवेक कुमार पुत्र कालिका सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि २७ जून को वह बाग में आम रखा रहा था, तभी गांव के उमेश पुत्र हाकिम सिंह, उमेश की पत्नी भारती, शिखा, सबनम आम तोडऩे को लेकर गाली-गलौज करने लगे। गाली-गलौज का विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।