मेरापुर, समृद्धि न्यूज। पति से विवाद के बाद बुआ के घर जा रही महिला के साथ नामजद लोगों ने रास्ते में घेरकर छेड़छाड़ की विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित मौके से भाग गए। मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने नदौरा निवासी टिंकल पुत्र मचल सिंह व बृजेश पुत्र नरेश सिंह तथा सुरजीत पुत्र सरवन के विरुद्ध छेड़छाड़ व मारपीट तथा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार 8 अगस्त को मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट कर दी थी। गुस्से में मैं अपनी बुआ के घर जा रही थी कि तभी रास्ते में सरकारी नलकूप के पास उपरोक्त आरोपितों ने मुझे घेर लिया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे विरोध करने पर मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे तो मैने अपने पति को फोन से सूचना दी पति के पंहुचने से पहले ही उपरोक्त आरोपित जान से मारने की धमकी दे कर मौके से भाग गए। मेरापुर पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी प्रभारी अच्छे लाल पाल के सुपुर्द कर दी।