Headlines

बिजली चोरी करने के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज..

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बिजली विभाग की टीम ने कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे तीन लोगों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जेई वेदप्रकाश भारती ने दर्ज कराये मुकदमे में दर्शाया कि 16 दिसम्बर को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हाई लाइन लाँस फीडर एवं ओटीएस से संबंधित मैं व प्रभारी प्रवर्तन दल उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, मुख्य आरक्षी गुलशन पाल आदि के साथ विद्युत उपकेंद्र आदर्श डिवीजन सबस्टेशन को साथ लेकर उपखण्ड अधिकारी प्रथम अजय कुमार, अवर अभियंता अनिल कुमार आदि को साथ लेकर नवदिया निवासी रोहित सोमवंशी पुत्र देवेन्द्र सिंह, भानू पुत्र योगेन्द्र सिंह के घर की विद्युत जांच की गई तो पूर्व में बकाया बिल होने पर कनेक्शन काट दिया गया था। उसके बावजूद भी उक्त लोगों द्वारा पोल से सीधे लाइन जोडक़र विद्युत चोरी की जा रही थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं अभिषेक कटियार पुत्र रमेश चन्द्र कटियार निवासी नवदिया द्वारा पड़ोस की केबिल काटकर विद्युत चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *