मेरापुर, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाजा के गांव खैराबाद निवासी मुखराम ने अपनी पुत्री पूजा के पति सतेंद्र, जेठ सचिन उर्फ पिंटू, देवर रवि निवासीगण नगला खोंटा थाना मेरापुर के विरुद्ध पुत्री को गाली-गलौज कर मारपीट व जान से मार देने की धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार 26 जून को मेरी पुत्री पूजा ने सूचना दी कि मुझे उपरोक्त तीनों आरोपियों ने मेरी पुत्री पूजा को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। मेरी पुत्री बदहवास हालत में 27 जून को मेरे घर पहुंची। तब मैंने अपनी पुत्री का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज करवाया। उसने बताया कि मुझे तीनों लोंगो ने गाली-गलौज कर मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच दरोगा वालेश्वर दयाल के सुपुर्द की।