फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला पूर्ति कार्यालय की प्रवर्तन टीम ने छापामारी करके रिफलिंग करते हुए उपकरणों सहित सिलेंडरों को बरामद कर लिया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर जिला पूर्ति कार्यालय की टीम ने पूर्ति निरीक्षक इंद्रजीत प्रसाद, वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार, महेश चन्द्र वर्मा, उमाशंकर आदि के साथ विकास खण्ड कमालगंज के रजीपुर पहुंचकर बेंचे सिंह पुत्र देवी लाल के यहां छापा मारा। जहां हैपी सिंह पुत्र सुभाष चन्द्र रिफलिंग का कार्य कर रहा था। टीम ने चार घरेलू सिलेंडर, इलेक्ट्रानिक मशीन आदि को बरामद कर लिया और उन्हे सुपुर्दगी में दे दिया। पता चला कि अवैध तरीके से रिफलिंग की जाती है व चार पहिया के वाहनों से इन्हे भेजा जाता है। आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत हैपी सिंह, समीर पुत्र शीशराम निवासी कतरौली पट्टी के खिलाफ कार्यवाही की गई। पूर्ति निरीक्षक ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।