मेरापुर। जनपद एटा थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नखतपुरा निवासी रामलाल पुत्र हवलदार सिंह ने बोलेरो नंबर यू पी 82 ए एल 1846 के अज्ञात चालक के विरुद्ध मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि 12 जून 2023 को जनपद एटा थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नखतपुरा से नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव धूरीहार बारात जा रही थी।
जब रात्रि 10 बजे बारातियों से भरी बोलेरो अलीगंज-अचरा मार्ग मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अचरा तकीपुर के सामने से गुजर ही रही थी कि तभी बोलेरो का अचानक टायर फट गया था जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में नखतपुरा निवासी बाराती अनूप कुमार यादव,अनिल कुमार,यशवीर,ओमवीर, दिनेश कुमार,कमलेश कुमार, थाना जैथरा क्षेत्र के गांव मनिकपुरा निवासी बोलेरो चालक सनी पुत्र नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना वाली रात्रि उपचार हेतु ले जाते समय घायल अनूप कुमार की रास्ते में मौत हो गई थी अन्य घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
19 जून को घायल कमलेश कुमार व 20जून को बोलोरो चालक सनी की उपचारे दौरान मौत हो गई।
जबकि घायल दिनेश कुमार का उपचार चल रहा है।
मृतक कमलेश कुमार के भाई रामलाल ने आरोप लगाया है कि बोलेरो नंबर यूपी 82 ए एल 1846 का अज्ञात चालक बोलोरो को तेजी व लापरवाही से चला रहा था इसीलिए यह घटना घटित हुई है।
मेरापुर पुलिस ने मृतक कमलेश कुमार के भाई रामलाल की तहरीर के आधार पर मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी।