कायमगंज, समृद्धि न्यूज। उधार दिये रुपये वापस मांगने पर दबंगों ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पितौरा निवासी मोहम्मद आकिब पुत्र सकील ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसके भाई मोहम्मद शाकिब ने गांव के मोहम्मद अजिम को पांच हजार रुपये उधार दिये थे। जिसका तगादा करने पर वह गाली-गलौज करने लगा। १ जुलाई को जब मैंने भाई के कहने पर उक्त को फोन कर पैसे का तगादा किया तो उसने बिरिया मोड़ आने को कहा। जब मैं वहां पहुंचा तो उक्त अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ पहुंचा मौजूद था, तभी आजिम ने गोट से तमंचा निकालकर मेरे सिर पर बट मार दी। जिससे मैं घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।