नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज चौराहा निवासी पीडि़ता ने थाने में दी तहरीर में दर्शाया की ग्राम चंगासी थाना हजरतपुर जिला बदायूं का रहने वाला लड़का जिसका नाम विजय शर्मा पुत्र नामालूम व उसके मामा नाम नामालूम निवासी लक्ष्मणपुर कलान के द्वारा मेरी बात फेसबुक व इंस्टाग्राम से लगभग 2 वर्ष पहले कुछ बार फोन से बात हुई। काफी समय से मेरे द्वारा बात ना करने के कारण वह मुझे ब्लैकमेल करने लगा। फेसबुक, स्टाग्राम वा व्हाट्सएप पर गंदी-गंदी पोस्ट भेजकर मेरे पिता को धमकी देता है, कहता है जिस घर में शादी करोगी तो मैं तेरी अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।