जमीन का फर्जी बैनामा करने पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी हाजी अहमद अंसारी की जमीन का फर्जी बैनामा कर दिया गया है। इस मामले में थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरौन निवासी रावेंद्र सिंह की पत्नी माधवी सिंह ने अपने पति व जनपद मैनपुरी के ग्राम खरपुरी निवासी दुष्यंत प्रताप एवं जनपद मैनपुरी के मोहल्ला नई बस्ती अग्रवाल निवासी दिनेश मिश्रा की पत्नी अनुराधा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार रावेंद्र ने माधवी के साथ शादी के 7 साल पहले अपने पिता मुंशी सिंह के खेत की वसीयत पत्नी के नाम 12 अप्रैल 89 को करवा दी थी। 15 सितंबर 2020 को रावेंद्र ने गलत तथ्य दर्शा कर इसी जमीन की अपने नाम पावर आफ एटार्नी लिखवाई और 3 दिन बाद 18 सितंबर 2020 को 0.0814 हेक्टयर जमीन का बैनामा दुष्यंत के नाम तथा इतनी ही जगह का बैनामा अनुराधा के नाम कर दिया। जबकि आधी जमीन का बैनामा राघवेंद्र वर्ष 2002 में हाजी अहमद अंसारी को कर चुके थे। राघवेंद्र ने जमीन को लेकर कई फर्जी बैनामे किए।
फर्जीवाड़े का विरोध करने पर राघवेंद्र दुष्यंत एवं अनुराधा ने माधवी को धमकाया और कहा कि तुम हाजी अहमद की मदद नहीं करोगी। इसी दौरान माधवी व उसकी बेटी को मार डालने की भी धमकी दी गई। भयभीत माधवी अपनी बेटी को लेकर मैनपुरी के ग्राम खरपुरी मायके चली गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *