मौलाना ने किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने की भी दी धमकी
कंपिल, समृद्धि न्यूज। मवेशी बांधने गयी किशोरी के साथ मौलाना ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर छेड़छाड़ कर दी। मौलाना व साथी किशोरी का मुँह बंद कर गाड़ी में घसीटकर ले जाने लगे। किशोरी की माँ के आ जाने पर आरोपी फरार हो गये। पिता के द्वारा शिकायत पर आरोपी ने जानमाल की धमकी दी है। मौलाना ने किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने की भी धमकी दी है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मौलाना सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की किशोरी पुत्री 17 जनवरी को दरवाजे पर बंधे मवेशी को खोलकर घर में बांधने गयी थी। घात लगाकर बैठे जनपद बरेली के मूल निवासी मस्जिद के मौलाना ने अपने साथी सादाब के साथ किशोरी का हाथ पकडक़र छेड़छाड़ की। मौलाना किशोरी का मुँह बंद कर खींचकर गाड़ी में ले जाने लगा। किशोरी की माँ के आ जाने पर आरोपी मौलाना फरार हो गया। सुबह आरोपी सादाब के पिता महमूद अली व भाई आमिर अली ने थाने मे शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। दबंग युवकों ने किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने की भी धमकी दी है। पीडि़त दबंग युवक है। पीडि़त के पिता ने परिवार को खतरा बताया है। थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्या ने बताया मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर लिया गया है। आरोपी सादाब का शांतिभंग मे चालान किया गया है।
मस्जिद के मौलाना सहित चार पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
![](https://www.samriddhisamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/fe203b1a-c69a-4bc9-b4c0-daf2453a1192.jpg)