कमालगंज, समृद्धि न्यूज। मुकदमा लिखवाये जाने की रंजिश में कार सवारों ने बाइक चालक की पत्नी से मारपीट कर लूटपाट की। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। छिबरामऊ के मोहल्ला बस्तीराम निवासी राजेश सिंह चौहान पुत्र नरेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर बताया कि वह ९ अप्रैल को अपनी पत्नी राधा रानी के साथ व्यक्तिगत काम से फर्रुखाबाद आ रहा था। समय करीब 11.00 बजे जैसे ही काली नदी के आगे पहुंचा, तभी कुख्यात अपराधी अनुपम दुबे का गुर्गा जावेद अहमद पुत्र अवतार अहमद निवासी मोहल्ला जिलापुरी छिबरामऊ कन्नौज ने पीछे से कार से आकर बाइक रुकवायी। उसके साथ दो और बदमाश कार से उतरे। तीनों के पास हथियार थे। उक्त लोग पीडि़त व उसकी पत्नी को खींचकर मारपीट करने लगे और कहने लगे कि तूने मुकदमा लिखवाने की हिम्मत कैसे की। आज तुम्हें जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। उक्त लोगों ने असलाह दिखाकर धमकाया और हम लोगों को अमरुद की बाग की तरफ खींचने लगे। कुछ राहगीरों ने हिम्मत करके ललकारा, तो उक्त लोग पत्नी का मंगलसूत्र, चेन, कुंडल तोड़कर फर्रुखाबाद की तरफ भाग गए। मारपीट में मेरे व मेरी पत्नी के गंभीर चोटें आई। पैर की हड्डी टूट गई। डर की वजह से मैंने कहीं कोई शिकायत नहीं की, लेकिन पुन: जावेद आकर मुझे आये दिन धमकी दे रहा है कि छिबरामऊ छोड़कर चले जाओ नहीं तो तुम्हें बात तुम्हारे परिवार को बम से उड़ा दूंगा। शिकायत के आधार पर जहानगंज थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।