फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आंखों में केमिकल डालकर बदमाशों ने महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर फरार हो गये। पीडि़ता ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली के क्षेत्र नेकपुर निवासी साधना दीक्षित पत्नी कमलाकान्त दीक्षित ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 13 जून को गांव वेहता हरी हरपालपुर हरदोई से घर जा रही थी। रास्ते में पटेल नगर के पास दो व्यक्ति आये और आंखों में केमिकल डाल दिया और गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।